Feb 08, 2024

हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं ये 5 फूड्स, आज ही करें डाइट से स्किप

Shahina Noor

दिल का क्या काम है?

दिल हमारे खून को पंप करता है और बॉडी के सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है।

Source: freepik

दिल की सेहत के लिए क्या करें

दिल की अच्छी सेहत के लिए वजन को कंट्रोल करें, डाइट का ध्यान दें, रेगुलर एक्सरसाइज करें और तनाव से दूर रहें।

Source: freepik

कौन से फूड्स दिल के दुश्मन हैं?

ऑयली और जंक फूड्स का सेवन आपके दिल की सेहत को बिगाड़ सकता है।

Source: freepik

लो फैट फूड्स भी है दिल के दुश्मन हैं

दिल को हेल्दी रखना है तो लो और हाई फैट पर ध्यान नहीं दें बल्कि फैट को स्किप करें।

Source: freepik

सारे ऑयल दिल के लिए हैं खतरा

दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं तो ऑयल का सेवन बेहद कम करें। सारे तेल दिल के लिए खतरा हैं।

Source: freepik

सोडा भी पहुंचाता है दिल को नुकसान

सोडा एक ऐसा लिक्विड ड्रिंक है जो दिल की सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

Source: freepik

रेड मीट से भी करें परहेज

रेड मीट का सेवन करने से भी दिल की सेहत को नुकसान पहुंचता है।

कब्ज़ का बेहतरीन इलाज है ये 1 ड्राईफ्रूट, खाली पेट खालें, आंत की गंदगी भी हो जाएगी दूर