ये 5 बुरी आदतें आपको तेजी से बनाती हैं बूढ़ा

Source: Pexel

Source: Pexel

ज्यादा टीवी देखना

बहुत अधिक समय तक चैनल बदलने की आदत से सोचने-समझने की क्षमता में गिरावट आती हैं और साथ ब्रेन में ग्रे मैटर की मात्रा कम होती है।

Source: Pexel

हमेशा सुस्त रहना

हर समय सुस्त रहना भी उम्र से पहले बुढ़ापा ले आता है। ये ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी असर डालता है।

Source: Pexel

सोने की आदत

जो लोग नियमित रूप से 6-8 घंटे से अधिक या कम सोते हैं, उनमें बुढ़ापा जल्दी आ जाता है।

Source: Pexel

ज्यादा ऑनलाइन समय बिताना

अगर आप बहुत ज्यादा ऑनलाइन मोबाइल में टाइम स्पेंड करते हैं तो आपके चेहर की चमक खत्म होती चली जाएगी और एजिंग प्रोसेल बढ़ जाता है।

Source: Pexel

तनाव

जल्दी बूढ़ा होने का एक प्रमुख कारण तनाव भी हो सकता है। ध्यान रहें कि हेल्दी स्किन के लिए अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखना शुरु कर दें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें