सब्जियां धोने का सही व आसान तरीका

Source: Pexel

Source: Pexel

केमिकल

जब हम बाजार से सब्जियां घर लेकर आते हैं तो बल्कि कभी-कभी उसमें मौजूद केमिकल आपके शरीर को हानि भी पहुंचाते हैं। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप उन सब्जियों को अच्छे तरीके से धोएं।

Source: Instagram

विनेगर

अगर आप चाहते हैं कि बाजार से लाई गई सब्जियों में कोई भी केमिकल मौजूद ना रहे तो उन्हें पानी में थोड़ा सा व्हाइट विनेगर डालकर साफ करें।

Source: Pexel

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी सब्जियों को साफ करने में काफी मदद करता है।

Source: Instagram

सेंधा नमक

अगर आप पानी में सेंधा नमक डालकर उससे अपनी सब्जियां साफ करते हैं तो उस पर लगे सभी कीटनाशक पल भर में खत्म हो जाते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें