Feb 26, 2025
इस धरती पर एक से बढ़कर एक पक्षियों की प्रजाति है और किसी की अपनी-अपनी विशेषता है।
Source: pexels
पक्षी हमेशा आगे की ओर उड़ते हैं लेकिन एक पक्षी ऐसा है जो पीछे की ओर भी उड़ सकता है।
Source: pexels
दरअसल, हमिंगबर्ड (Hummingbird) दुनिया का इकलौता पक्षी है जो अगल-बगल और उल्टा भी उड़ सकता है।
Source: pexels
इसके साथ ही ये हवा में स्थिर भी रह सकता है।
Source: pexels
हमिंगबर्ड दुनिया के सबसे छोटे और सबसे तेज उड़ने वाले पक्षियों में से एक है।
Source: pexels
हमिंगबर्ड के पंख एक सेकंड में 50 से 80 बार तक फड़फड़ा सकते हैं। इसकी उड़ान इतनी तेज होती है कि यह इंसानी आंखों से दिखाई भी नहीं देती।
Source: pexels
ये दुनिया के सबसे छोटे पक्षियों में से एक है और इसकी लंबाई सिर्फ 3 से 5 इंच तक होती है।
Source: pexels
कई रिसर्च में बताया गया है कि इसका दिल बहुत तेज धड़कता है जो लगभग 1,200 बार प्रति मिनट है।
Source: pexels
वहीं, इसका वजन केवल 2 से 4 ग्राम होता है जो एक सिक्के से भी हल्का है।
Source: pexels
हमिंगबर्ड की याददाश्त बहुत तेज होती है। इसे हर वो फूल याद रहता है जिससे उसने रस पिया हो।
Source: pexels
हमिंगबर्ड उड़ते समय 8 के आकार में पंख हिलाता है, जो इसे अन्य पक्षियों से अलग बनाता है।
Source: pexels
इसके साथ ही हमिंगबर्ड प्रति सेकंड लगभग 200 बार पलकें झपका सकता है।
Source: pexels
‘शिव की शक्ति, शिव की भक्ति’, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें महाशिवरात्रि के ये 10 विशेज