Source: Pexel
Source: Pexel
अगर आप सावन माह में किसी भी कारण से भगवान शिव की पूजा नहीं कर पाए हैं तो अंतिम सोमवार यानी कि 8 अगस्त को आप कुछ खाय उपाय को कर के भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।
Source: Unsplash
घर या किसी मंदिर में शिवलिंग को स्थापित जरूर से करें। ऐसा करने से आपका व्यापार तेजी से बढ़ेगा और साथ ही नौकरी में भी तरक्की होने लगेगी।
Source: Pexel
सावन के अंतिम सोमवार के दिन स्फटिक के शिवलिंग को गंगाजल, दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक करना ना भूलें। इस उपाय को करने से से आपकी सारी बाधाएं दूरी हो जाएंगी।
Source: Pexel
अंतिम सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की भी पूजा अवश्य करें। ऐसा करने से आपके घर-परिवार में धन-धान्य की कमी कभी नहीं आएगी।
Source: socialissuesinworld/insta
हर बीमारी से बचने के लिए सावन के अंतिम सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से जरूर करें। ऐसा करने से घर पर बीमार इंसान को जल्दी लाभ होगा।
Source: sandy_androgyny/insta
सावन के अंतिम सोमवार को आप ऊँ नम: शिवाय का जाप जरूर करें। इस उपाय को करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि अवश्य आएगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें