लड़के ने दिया एक बच्चे को जन्म, यहां जानें ट्रांसजेंडर कपल की दिलचस्प कहानी

Feb 08, 2023Priya Sinha

Source: paval19/insta

इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है ये ट्रांसजेंडर कपल।

Source: paval19/insta

इस कपल ट्रांसजेंडर के घर एक बच्चे की किलकारी गूंजी है जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है क्योंकि इस तरह का देश में ये पहला मामला है।

Source: paval19/insta

बता दें बच्चे को जन्म देने वाला कपल ट्रांसजेंडर है जो केरल के कोझिकोड में रहता है।

Source: paval19/insta

कपल का नाम जहाद और जिया पावल है। ये दोनों तब से सुर्खियों में छाए हुए हैं जब से इन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी।

Source: paval19/insta

ट्रांसजेंडर महिला का नाम जिया है जिसकी उम्र 21 साल है वहीं, जहाद 23 साल के हैं। ये दोनों 3 साल से एक साथ हैं।

Source: paval19/insta

जिया ने एक लड़के के तौर पर जन्म लिया था पर वे लड़की बन गए और जहाद एक लड़की से लड़का बन गए।

Source: paval19/insta