Vande Bharat Train अब एल्युमिनियम से बनेगी, होंगे ये सारे फायदे

Vande Bharat Train अब एल्युमिनियम से बनेगी, होंगे ये सारे फायदे

Mar 14, 2023Author

अभी वंदे भारत ट्रेन की बॉडी स्टील से बनी है। लेकिन, स्टील के बजाय एल्युमिनियम से कई सारे फायदे होंगे।

एल्युमिनियम बॉडी से बनी ट्रेन ईंधन की कम खपत करेगी

साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

एल्युमिनियम बॉडी ट्रेन में कम लागत के साथ ही जंग भी नहीं लगेगा।

एल्युमीनियम के इस्तेमाल से ट्रेन के अंदर ज्यादा शोर नहीं होगा।