Feb 09, 2024
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है।
Source: freepik
इसी कड़ी में 10 फरवरी को कपल्स अपने-अपने पार्टनर्स को टेडी बियर गिफ्ट कर, उनसे अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
Source: freepik
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यार का इन सॉफ्ट टॉय से क्या नाता है और दुनिया का पहला टेडी बियर किसने बनाया था? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं।
Source: freepik
कहा जाता है कि 14 नवंबर 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ शिकार करने मिसिसिपी के एक जंगल में गए थे।
Source: freepik
कुछ देर टहलने के बाद राष्ट्रपति के सहायक की नजर एक काले रंग के घायल भालू पर पड़ी। सहायक ने भालू को पेड़ से बांध दिया और राष्ट्रपति से जानवर को गोली मारने की अनुमति मांगने लगा।
Source: freepik
हालांकि, भालू को घायल अवस्था में देखकर राष्ट्रपति का दिल पिघल गया और उन्होंने जानवर की हत्या करने से मना कर दिया।
Source: freepik
दो दिन बाद 16 नवंबर को द वाशिंगटन पोस्ट अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छापी गई। जिसे क्लिफोर्ड बेरीमैन कार्टूनिस्ट ने राष्ट्रपति, सहायक और भालू को एक कार्टून की तरह दिखाया गया था।
Source: freepik
इस तस्वीर को देखकर मॉरिस मिचटॉम नाम के एक व्यवसायी ने अपनी पत्नी रोज़ के साथ मिलकर भालू के बच्चे के आकार का खिलौना बनाया था, जो दुनिया का पहला टेडी बियर था।
Source: freepik
वहीं, राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निकनेम टेडी था। ऐसे में कपल ने राष्ट्रपति से इजाजत ली और उन्हीं के नाम पर इस खिलौने का नाम टेडी बियर रखा गया। तभी से टेडी को प्यार की निशानी के तौर पर देखा जाता है।
Source: freepik
‘टेडी डे’ पर अपने पार्टनर को टेडी के साथ भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश