Feb 09, 2024
वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। टेडी डे पर लोग अपने लव पार्टन को लोग टेडी गिफ्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन से रंग का टेडी बियार का क्या मतलब होता है। चलिए आपको बताते हैं टेडी के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है।
Source: pexels
ब्राउ कलर का टेडी बियर स्थिरता, विश्वसनीयता और सुरक्षा का प्रतीक है। यह टेडी किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जा सकता है जिस पर आप भरोसा करते हैं।
Source: pexels
सफेद टेडी बियर शांति, पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है। अगर कोई आपको इस रंग का टेडी गिफ्ट करे तो इसका मतलब वो आप को शांत स्वभाव का समझता है।
Source: pexels
लाल रंग का टेडी प्यार, जुनून और रोमांस का प्रतीक है। यह टेडी देकर आप अपने पार्टनर को प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Source: pexels
गुलाबी टेडी बियर स्नेह, मधुरता और मासूमियत का प्रतीक है। यह टेडी आप किसी ऐसे व्यक्ति को दे सकते हैं जिसे आप दिल से अपना मानते हों। ये आपके प्यार और अपनेपन को दर्शाता है।
Source: pexels
पीले रंग का टेडी खुशी, आशावाद और उत्साह का प्रतीक है। अगर कोई आपको इस रंग का टेडी देता है तो समझ जाए की वह व्यक्ति आपके जीवन को सुनहरे रंगों से भर देगा।
Source: pexels
नेले रंग का टेडी बियर उम्मीद और खुशियों का प्रतीक है। अगर आपको कोई नीले रंगा का टेडी गिफ्ट करता है तो इसका मतलहब है कि उस व्यक्ति को आप बहुत खुश करते हैं।
Source: pexels
ऑरेंज रंग का टेडी बियर रिश्तों की एक नई शुरुआत का प्रतीक है। अगर इस रंग का टेडी आपको गिफ्ट में मिलता है तो समझ ले कि वह व्यक्ति इस रिश्ते को एक अच्छी मंजिल पर लेकर जाना चाहता है।
Source: pexels
हरे रंग का टेडी बियर समझदारी का प्रतीक है। अगर कोई इसे आपको देता है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति आपको कभी भी किसी भी मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ेगा।
Source: pexels
ब्लैक टेडी का मतलब है कि वह व्यक्ति आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है और वो आपको रिजेक्ट कर रहा है।
Source: pexels
दुनिया का पहला टेडी बियर किसने बनाया था?