May 16, 2023Vivek Yadav

Source:@tamannaahspeaks/Insta

रश्मिका, समांथा समेत इन South Actress से ले एथनिक वियर टिप्स

Source:@rashmika_mandanna/Insta

एथनिक वियर टिप्स लेने के लिए रश्मिका मंदाना, समांथा रुथ प्रभु समेत इन साउथ एक्ट्रेसेस के फैशन सेंस को फॉलो कर सकती हैं।

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रश्मिका मंदाना: प्रिंटेड लहंगे में रश्मिाक बेहद ही कमाल की लग रही हैं। उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

समांथा रुथ प्रभु: समांथा का ये लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Source:@trishakrishnan/Insta

तृषा कृष्णन: PS2 एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस ड्रेस में क्लासिक लग रही हैं।

Source:@kajalaggarwalofficial/Insta

काजल अग्रवाल: एक्ट्रेस के इस आउटफिट को किसी भी फंक्शन के लिए कॉपी कर सकती हैं। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

रकुल प्रीत सिंह: इस आउटफिट में कमाल की लगेंगी।

Source:@tamannaahspeaks/Insta

तमन्ना भाटिया: इस एथनिक लुक में तमन्ना भाटिया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।