नई मां का ऐसे रखें ख्याल
Source: Pexel
Source: Pexel
विजिट करने से पहले पूछ लें
ध्यान रहें कि बच्चे और मां के शेड्यूल के हिसाब से ही उनसे मिलने उनके घर जाएं और बिना बताए तो बिलकुल ना जाएं।
Source: Pexel
खाली हाथ ना जाएं
जब आप न्यू मॉम और न्यू बॉर्न बेबी से मिलने के लिए जा रहे हों तो कुछ ज़रूरत का सामान या फिर नई मां की पसंद की कोई चीज बनाकर ले जाएं।
Source: Pexel
घर के कामों में करें मदद
अगर आप न्यू मॉम की अच्छी दोस्त हैं या रिलेटिव हैं तो घर के कुछ काम करने में भी आप न्यू मॉम की मदद कर सकती हैं।
Source: Pexel
थेरपी के लिए ले जाएं
अक्सर न्यू मॉम्स बच्चे के जन्म के बाद पोस्टपार्टम पीरियड में डिप्रेशन और ऐंग्जाइटी का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में आप उन्हें थेरपी के लिए ले जाने में उनकी मदद ज़रूर करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें