सर्दियों में न्यूबॉर्न बेबी का ऐसे रखें ध्यान
Source:pexels
धूप
सर्दियों के मौसम में न्यूबॉर्न बेबी को धूप में जरूर बिठाएं। इससे उन्हें विटामिन डी मिलेगा।
Source:pexels
हीटर के सामने ना सुलाएं
अपने बच्चे को कभी भी हीटर के सामने ना सुलाएं। हीटर से निकलने वाली गर्मा बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
Source:pexels
मालिश करें
नवजात की मालिश करना बेहद जरूरी होता है। इससे मांशपेशियों को मजबूती मिलती है। ऐसे में गुनगुने तेल से बच्चों की मालिश जरूर करें।
Source:pexels
गर्म कपड़े
सर्दियों के मौसम में बच्चे को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं। ये उन्हें ठंड से बचाएगा।
Source:pexels
बुखार को ना करें नज़रअंदाज
वहीं अगर बच्चे को बुखार है तो उसे मौसमी बुखार समझकर नज़रअंदाज ना करें। डॉक्टर की सलाह पर ही दवा दें।
Source:pexels
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें