May 24, 2023Vivek Yadav

Source:Pexels

डायबिटीज के लक्षण: रात में दिखे ये 5 संकेत तो हो जाएं अलर्ट

Source:Pexels

डायबिटीज की समस्या होने पर शरीर में हो रहे बदलाव से इसके लक्षण के बारे में पता कर सकते हैं। खासकर रात में सोते समय अगर ये 5 संकेत दिखे तो फिर अलर्ट होने की जरूरत है।

Source:Freepik

एक रिसर्च की माने तो रात में बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज के चलते ब्लैडर कमजोर हो जाता है और ज्यादा देर तक यूरिन होल्ड नहीं कर पाता।

बार-बार पेशाब आना

Source:Pexels

रात में बार-बार प्यास लगना डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। जब खून में शुगर बढ़ने लगती है तो किडनी उसे बाहर निकालने के लिए ज्यादा यूरिन बनाती है। जिसके चलते शरीर में पानी की कमी हो सकती।

बार-बार प्यास लगना

Source:Pexels

रात में नींद लेने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे में अलर्ट होने की जरूरत है। क्योंकि, टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल कई बार ऊपर-नीचे आता है।

नींद न आना

Source:Pexels

रात में सोते हुए पैर हिलाने को रेस्टलेस लेग सिंड्रोम कहते हैं। ये आयरन की कमी और हाई ब्लड शुगर के चलते ज्यादा होती है।

पैर हिलाना

Source:Pexels

रात को सोते वक्त अगर सांस रुक जाए और फिर शुरू हो जाए तो ये डायबिटीज की पहचान है। दरअसल, ये स्लीप एप्रिया एक डिसऑर्डर है। टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा समस्या होती है।

सांस रुक जाना