Feb 21, 2025
लहसुन न केवल हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। खासतौर पर, लहसुन खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रोल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है।
Source: pexels
लेकिन इसके अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे सही तरीके से खाना जरूरी है। आइए जानते हैं कि लहसुन खाने के सही तरीके और इसके स्वास्थ्य लाभ क्या हैं।
Source: pexels
लहसुन को घी में हल्का भूनकर खाने से यह पचने में आसान हो जाता है और शरीर को अधिक पोषण प्रदान करता है। घी में भुना लहसुन इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। यह खासतौर पर सर्दियों में फायदेमंद होता है।
Source: pexels
रोज सुबह खाली पेट 1-2 कच्चे लहसुन की कलियां चबाने से कोलेस्ट्रोल नियंत्रित रहता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। हालांकि, अगर कच्चा लहसुन खाना मुश्किल लगे, तो इसे बारीक काटकर शहद या गुनगुने पानी के साथ लिया जा सकता है।
Source: pexels
अगर आप लहसुन की तेज गंध और स्वाद को कम करना चाहते हैं, तो इसे हल्का भूनकर खा सकते हैं। भुना हुआ लहसुन मसल्स को मजबूत बनाता है और शरीर में थकान को कम करता है।
Source: pexels
सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लहसुन खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
Source: pexels
अगर आप लहसुन की कड़वाहट से बचना चाहते हैं, तो इसे शहद के साथ मिलाकर खा सकते हैं। यह इम्यूनिटी बढ़ाने और सर्दी-जुकाम से बचाव करने में बेहद कारगर उपाय है।
Source: pexels
कोलेस्ट्रोल कम करता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है, पाचन में सुधार, डायबिटीज में फायदेमंदल और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद।
Source: pexels
ज्यादा मात्रा में लहसुन खाने से पेट में जलन, गैस और एसिडिटी हो सकती है। ब्लड प्रेशर की दवा लेने वाले लोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही लहसुन का अधिक सेवन करें। सर्जरी से पहले लहसुन का सेवन कम कर देना चाहिए, क्योंकि यह रक्त को पतला कर सकता है।
Source: pexels
महाशिवरात्रि पर बनाएं बेस्ट रंगोली डिजाइन