Feb 03, 2024
बॉलीवुड की ग्लैमर्स एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में नोएडा के सेक्टर 129 में अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया है।
Source: freepik
सनी के इस रेस्टोरेंट का नाम 'चिका लोका' है। बता दें कि ये एक स्पैनिश नाम है, जिसका मतलब 'पागल लड़की' होता है।
Source: instagram
अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेस्टोरेंट से जुड़े कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें जगह का इंटीरियर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
Source: instagram
रेस्टोरेंट दोपहर 12 से लेकर रात 11:30 तक खुलता है। इससे अलग आप चिका लोका से ऑनलाइन फूड ऑर्डर भी कर सकते हैं।
Source: instagram
चिका लोका से खाना मंगवाने के लिए आप ईजीडाइनर (Eazydiner) और स्विगी (Swiggy) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: instagram
खासकर मध्यम वर्गीय फूड लवर्स को ये जगह बेहद पसंद आने वाली है। सनी लियोनी ने रेस्टोरेंट में हर डिश का प्राइज कम से कम रखने का प्रयास किया है।
Source: instagram
जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी के रेस्टोरेंट के मैन्यू में खाने की सारी चीजें 1,000 रुपये के अंदर ही हैं।
Source: instagram
वहीं, रेस्टोरेंट में सबसे सस्ती डिश Pulled Chicken Samosa है, जिसकी कीमत 195 रुपये है।
Source: instagram
क्या सच में टैटू बनवाने से नहीं मिलती है सरकारी नौकरी?