Mar 31, 2024

गर्मियों में वजन कम करने में मदद करेंगी ये सब्जियां

Archana Keshri

गर्मी का मौसम शुरू होते ही जीवनशैली और खान-पान में कई बदलाव होने लगते हैं। वहीं वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि वजन कम करने के लिए गर्मियों का मौसम बेहतरीन माना जाता है।

Source: pexels

दरअसल, गर्मी के मौसम में मिलने वाले कई फल और सब्जियां पानी से भरपूर होते हैं, जो वजन कम करने के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही ये शरीर को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करते हैं।

Source: pexels

चलिए जानते हैं गर्मी के मौसम में मिलने वाली ऐसी सब्जियों के बारे में जो वजन कम करने में कारगर मानी जाती हैं।

Source: pexels

लौकी

लौकी में भरपूर मात्रा में पानी और फाइबर होता है जो शरीर को हाइड्रेट रखता है। इसमें बिल्कुल भी फैट नहीं होता है। इसको सब्जी या जूस के रूप में सेवन करने से मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

Source: pexels

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च में पाया जाने वाला फाइटोकेमिकल्स वजन कंट्रोल करने में मदद करता हैं। इसमें मौजूद विटामिन A और C शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करते हैं। इसे आप सलाद की तरह भी खा सकते हैं।

Source: pexels

तोरई

तोरई में भी पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है और यह फाइबर का भी एक अच्छा स्रोत है। यह आपको हाइड्रेटेड रखने और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Source: pexels

भिंडी

भिंडी में भी फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह एक अच्छा प्रोटीन स्रोत है। यह आपको पेट भरा हुआ महसूस कराने और भूख कम करने में मदद करता है।

Source: pexels

करेला

करेला लो कैलोरी वाली सब्जी होती है और इसमें अच्छी मात्रा में घुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं। अगर आप अपना वजन कर करना चाहते हैं तो इस सब्जी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Source: pexels

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो वजन कम करने में मदद कर सकता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और यह विटामिन C का भी एक अच्छा स्रोत है।

Source: pexels

खीरा

खीरा पेट को आराम देने के साथ-साथ शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसमें कैलोरी नाम मात्रा में होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है। खीरा खाने से वेट लॉस के साथ शरीर को सारे जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं।

Source: pexels

क्या है विटामिन डी सप्‍लीमेंट लेने का सबसे सही समय?