May 05, 2024

Alia Bhatt से लेकर Katrina Kaif तक, गर्मी में ऐसे अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

Shreya Tyagi

ड्राई, पपड़ीदार त्वचा

इन सब से अलग स्किन का अचानकर ड्राई होने लगना थायरॉइड की समस्या की ओर इशारा हो सकता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

Source: freepik

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट हेल्दी स्किन के लिए हर दिन अपने चेहरे पर बर्फ के पानी का फेशियल करना पसंद करती हैं। इससे स्किन पर ब्लड फ्लो बढ़ता है और एक प्राकृतिक ग्लो और ब्लश बरकरार रहता है।

Source: instagram

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ हेल्दी स्किन के लिए अपने दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी पिकर करती हैं। एक्ट्रेस बताती हैं कि इससे उनके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाले में मदद मिलती है और स्किन पर चमक बरकरार रहती है।

Source: instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका अच्छी स्किन के लिए दही और बेसन का फेस पैक लगाना पसंद करती हैं। दही डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, जिससे स्किन की चमक को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो भी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं। वहीं, बेसन स्किन को उसकी नेचुरल रंगत लौटाने में मदद कर सकता है।

Source: instagram

करीना कपूर खान

करीना हेल्दी स्किन के लिए विटामिन ई के साथ चंदन और हल्दी का फेस मास्क इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। ये मास्क उनकी त्वचा से निशान और धब्बों को हटाने में मदद करता है और स्किन को एक स्वस्थ चमक प्रदान करता है।

Source: instagram

सोनम कपूर

सोनम कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज उनके मिंट क्ले फेस मास्क में छिपा है। एक्ट्रेस स्किन की डीप क्लींजिंग के बाद इस मास्क का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

Source: instagram

कृति सेनन

कृति स्किन से इंफ्लेमेशन को कम करने के लिए खासकर अंडर आईज पर ग्रीन टी पैच का इस्तेमाल करती हैं। ग्रीन टी में मौजूद गुण और भी कई तरह से त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं।

Source: instagram

कियारा अडवाणी

इन सब से अलग कियारा गर्मियों में अपने चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाना पसंद करती हैं, जिससे उनकी त्वचा पर बेहतरीन चमक बनी रहती है।

Source: instagram

रोज कितने घंटे बैठना, खड़े रहना और सोना चाहिए?