Jan 13, 2024

त्योहार के मौके पर चाहिए ग्लैमरस लुक? ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये स्‍टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

Shreya Tyagi

त्योहारों का सीजन आने वाला है। वहीं, ऐसे मौकों पर एथनिक आउटफिट्स हम भारतीयों की पहली पसंद होते है।

Source: instagram

अधिकतर महिलाएं किसी त्योहार या शादी-ब्याह के मौके पर साड़ी और लहंगा पहनना पसंद करती हैं।

Source: instagram

हालांकि, साड़ी और लहंगा तब तक ग्रेसफुल नहीं लगते, जब तक आप उसके साथ कॉम्‍प्‍लीमेंट करता हुआ स्‍टाइल ब्‍लाउज नहीं कैरी करेंगी।

Source: instagram

इसी कड़ी में यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ बेहद स्‍टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं, इन डिजाइन्स से इंस्परेशन लेकर आप अपने लुक में और चार चांद लगा सकते हैं।

Source: instagram

अगर आप अपने साड़ी लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं, तो टर्टनलनेक ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको इसमें कई कलर मिल जाएंगे। हालांकि, पीले जैसा ब्राइट कलर हर साड़ी पर अच्छा लग सकता है।

Source: instagram

अनन्या पांडे इंस्पायर इस तरह का एक्‍स नेकलाइन ब्‍लाउज आपके लुक को एकदम एन्हांस कर देगा। इस तरह का स्टाइलिश ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी ग्‍लैमरस बना देने के लिए काफी है।

Source: instagram

अगर आप सीक्वेंस साड़ी पहनने वाली हैं, तो इसके साथ आप आलिया भट्ट से इंस्पायर फेरिटेल स्टाइल ब्लाउज केरी कर सकती हैं।

Source: instagram

इन सब के अलावा आप भूमि पेडनेकर की तरह स्‍वीटहार्ट नेकलाइन ब्‍लाउज में रॉयल पफ स्‍लीव्‍ज लगवा सकती हैं। ये ब्‍लाउज आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी करके बहुत ही शानदार लुक पा सकती हैं।

Source: instagram

मोटापे से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बैठे-बैठे कर लें ये 4 योगासन, पेट की परेशानियां भी रहेंगी दूर