Jun 01, 2024
कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली जया किशोरी की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने विचार शेयर करते रहती है। उनकी लाइफ से यंगस्टर बहुत इंस्पायर होते हैं।
Source: Jaya Kishori/Facebook
वह अपने कथावाचक और मोटिवेशन के अलावा वह अपनी खूबसूरती से भी लोगों का ध्यान खींचती हैं। वह सिंपल और सादगी भरे लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
Source: Jaya Kishori/Facebook
उनका चेहरा हमेशा ग्लो करता रहता है और हमेशा चेहरे पर तेज बना रहता है। ऐसे में कई लोग उनकी फोटो और वीडियो पर कमेंट कर उनसे उनकी ग्लोइंग स्किन का राज बताने को कहते हैं, तो कुछ लोग स्किन केयर रूटीन पूछते हैं।
Source: Jaya Kishori/Facebook
अब जया किशोरी ने एक पॉडकास्ट में खुद ही अपनी ग्लोइंग स्किन का राज खोला है। जया किशोरी ने बताया कि इसके पीछे का कारण जेनेटिक्स है। उनके पापा बहुत गोरे हैं और वो उन पर गई हैं।
Source: Jaya Kishori/Facebook
स्किन केयर रूटीन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो जया किशोरी ने कहा, "एक चीज जब मैं छोटी थी तब से फॉलो करती आ रही हूं। मेरी बहन और घर के सभी लोग इसे फॉलो करते हैं।"
Source: Jaya Kishori/Facebook
उन्होंने आगे कहा, "वो ये है कि दही और बेसन लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी लेते हैं और उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाते हैं। इसके अलावा मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जो आजकल चली हैं, उसे भी लगाकर ट्राई किया है कि चलो लगाकर देखते हैं।"
Source: Jaya Kishori/Facebook
उन्होंने यह भी बताया कि वह इस फेस पैक को रोजाना रात को सोने से पहले लगाती हैं और मुंह धोकर सोती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर सारी गंदगी और डर्ट निकल जाती है।
Source: Jaya Kishori/Facebook
बता दें, जया किशोरी का एक भजन पंजाबी गायक जस्सी गिल के साथ आ चुका है। उनकी पॉपुलैरिटी आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वहीं कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया था।
Source: Jaya Kishori/Facebook
अगर शरीर में हैं ये समस्याएं तो भूलकर भी न पिएं दूध