Feb 22, 2024
स्पाइनल टीबी रीढ़ की हड्डी में होने वाली टीबी है जो एक संक्रामक रोग है। ये टीबी ट्यूबरकुलोसिस नाम के माइक्रो बैक्टीरियम जीवाणु की वजह से होती है।
Source: freepik
स्पाइनल टीबी के लक्षण बीमारी के पहले चरण में नजर नहीं आते हैं, हालांकि इस दौरान कमर में दर्द होने लगता है।
Source: freepik
रीढ़ की हड्डी के एमआरआई, सीटी स्कैन और बॉयोप्सी जांच के जरिये स्पाइनल टी.बी.के संक्रमण का पता लगाया जाता है।
Source: freepik
स्पाइनल टीबी के लक्षण बीमारी के पहले चरण में नजर नहीं आते हैं, हालांकि इस दौरान कमर में दर्द होने लगता है।
Source: freepik
स्पाइनल टीबी के लक्षण बीमारी के पहले चरण में नजर नहीं आते हैं, हालांकि इस दौरान कमर में दर्द होने लगता है।
Source: freepik
एडवांस स्टेज में मरीज की पीठ में तेज दर्द होने लगता है और पीठ में सूजन आने लगती है जिसकी वजह से उठना-बैठना भी दूभर होता है।
Source: freepik
थकान महसूस होना और हमेशा बुखार रहना स्पाइनल टीबी के लक्षण हो सकते हैं।
Source: freepik
स्पाइनल टीबी होने पर भूख पर भी असर पड़ता है। इस बीमारी में भूख कम लगती है।
Source: freepik
इस परेशानी में मरीज को बेहद पसीना आता है और हड्डियां भी कमजोर होने लगती है।
Source: freepik
बार-बार पेशाब आना हो सकती है खतरे की घंटी, जानें 1 दिन में कितनी बार है नॉर्मल