May 31, 2024

इन South Indian Foods को खाने के बाद भूल जाएंगे आप फास्ट फूड का स्वाद!

Pallavi Kumari

साउथ इंडियन खानपान भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के व्यंजनो का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है।

Source: freepik

मसाला डोसा साउथ इंडिया का एक फेमस फूड है। जो चावल और दाल के घोल से बनाया जाता है। इसे नारियल चटनी और सांभर के साथ खाया जाता है।

Source: pexels

इल्नीर पायसम एक साउथ इंडियन स्वीट खीर है। इसे नारियल के पानी में चावल और शक्कर मिलाकर बनाया जाता है। इस खीर में दूध का उपयोग नहीं किया जाता है।

Source: freepik

पोंगल साउथ इंडिया का एक फेमस व्यंजन है। यह एक मीठा चावल है। इसे चावल, घी और ड्राइ फ्रूट के साथ तैयार किया जाता है। आमतौर पर इसे मिट्टी के बर्तन में खुली आग पर पकाया जाता है।

Source: freepik

बीसी बेले भात कर्नाटक का पसंदीदा और ट्रेडिशनल खाना है। इसे उबले हुए चावल को तूर दाल, सब्जियों और मसालों के साथ पकाकर तैयार किया जाता है। बनने के बाद इसे रायता, बूंदी, सलाद, चटनी और पापड़ के साथ खाया जाता है।

Source: freepik

रसम एक ऐसा ही साउथ इंडियन फूड है। रसम को टमाटर, इमली और काली मिर्च से बनाया जाता है। आमतौर पर इसे चावल के साथ खाया जाता है।

Source: freepik

वड़ा एक तली हुई डिश है। इसे आप नास्ते में बनाकर नारियल की चटनी और सांभर के साथ खा सकते हैं।

Source: freepik

अप्पम केरल का एक फेमस डिश है। यह खाने में काफी स्वादिस्ट होता है। इसे ब्रेकफास्ट और डिनर में नारियल के दूध और कुर्मा के साथ खाया जाता है।

Source: freepik

अपना लीं ये 8 ब्यूटी टिप्स तो 50 की उम्र में भी 25 जैसी दिखेगी स्किन!