प्रेग्नेंसी में सोने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Source:pexels

गलत तरीके से ना सोएं

प्रेग्नेंसी में गलत तरीके से सोने से आपके बच्चे के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। 

Source:pexels

पेट के बल ना सोएं

प्रेग्नेंसी में पेट के बल ना सोएं। ऐसा करने से भ्रूण पर दबाव पड़ता है।

Source:pexels

एकतरफ करवट

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को एकतरफ सोने की सलाह दी जाती है। ऐसे में एकतरफ करवट लेकर ही सोएं।

Source:pexels

पोजीशन

गर्भवती महिलाओं के लिए एक ही पोजीशन में लंबे समय तक सोना काफी मुश्किल होता है। इसलिए करवट बदलते रहें।

Source:pexels

पीठ के बल ना सोएं

शुरुआत के तीन महीने बीतने के बाद गर्भवती महिलाओं को पीठ के बल नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से बच्चे की जान जा सकती है।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें