Apr 05, 2024

खर्राटे आपके पार्टनर की नींद ही नहीं बल्कि रिश्ते में भी डालते हैं दरार, जानिए कैसे

Shahina Noor

खर्राटे क्यों आते हैं?

नींद के दौरान हम सांस लेते और छोड़ते हैं तो हमारी गर्दन और सिर के सॉफ्ट टिशू में कंपन होता है जिसकी वजह से हम सोते हुए खर्राटे लेते हैं।

Source: freepik

खर्राटे कैसे पार्नर की नींद करते हैं हराम

रात में सोते समय अगर आपका साथी तेज-तेज अवाज में खर्राटे लेता है तो दूसरे इंसान का सोना दूभर हो जाता है। हर रोज खर्राटों की आवाज ना सिर्फ आपके साथी की नींद में खलल डालती है बल्कि रिश्ता टूटने का कारण भी बनती है।

Source: freepik

खर्राटे कैसे रिश्ता टूटने का कारण बनते हैं?

अमेरिकन अकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कपल्स खर्राटे की वजह से एक-दूसरे से तलाक लेते हैं।

Source: freepik

क्या खर्राटे आना कोई बीमारी है?

खर्राटे एक हेल्थ कंडीशन है जिसका इलाज जरूरी है।

Source: freepik

खर्राटों का इलाज कैसे होता है?

खर्राटों का इलाज कुछ दवाईयों से और लाइफस्टाइल में बदलाव करके किया जा सकता है।

Source: freepik

क्या है खर्राटों का इलाज

Source: freepik

खर्राटों का डॉक्टरी इलाज

सर्जरी की मदद से भी खर्राटे आने की समस्या को खत्म किया जा सकता है।

Source: freepik

डाइट भी है असरदार

खर्राटों की समस्या से बचाव करने के लिए आप डाइट में हल्दी,सेब,खजूर और अदरक का इस्तेमाल करें।

Source: freepik

गर्मी में Blood Pressure हाई रहता है तो इन 3 सब्जियों को खाना शुरू कर दें, BP हमेशा रहेगा नॉर्मल