गर्मी के मौसम में एसी या कूलर हर किसी के लिए आसान विकल्प नहीं होता। लेकिन कुछ स्मार्ट और कम खर्चीले उपायों से आप बिना एसी के भी अपने घर को ठंडा रख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 8 आसान और बजट फ्रेंडली तरीके, जो आपके घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने में मदद करेंगे—
दिन के समय खिड़कियों से आने वाली सीधी धूप घर को गर्म कर देती है। ऐसे में आप ब्लैकआउट पर्दों या रिफ्लेक्टिव ब्लाइंड्स का इस्तेमाल करें। ये सूरज की किरणों को अंदर आने से रोकते हैं और कमरे को काफी हद तक ठंडा बनाए रखते हैं।
इनडोर और आउटडोर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या ऐलोवेरा न सिर्फ हवा को साफ रखते हैं बल्कि ये गर्मी को भी सोख लेते हैं। इससे कमरे का तापमान कुछ डिग्री तक कम हो सकता है।
एक साधारण कॉटन की चादर को पानी में भिगोकर खिड़की के पास टांग दें। जब हवा उस चादर से होकर कमरे में आएगी, तो वह ठंडी हो जाएगी और पूरे कमरे को राहत देगी।
सही समय पर खिड़कियां और दरवाजे खोलने से घर में ठंडी हवा का प्रवाह बना रहता है। सुबह जल्दी और शाम को जब बाहर की हवा ठंडी होती है, उस समय दोनों ओर की खिड़कियां खोलें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके और ठंडी हवा अंदर आ सके।
अगर आपके पास टेबल फैन या कूलर है, तो उसके सामने बर्फ से भरा एक कटोरा रख दें। जैसे ही हवा बर्फ से टकराएगी, वह ठंडी होकर पूरे कमरे में फैलेगी और आपको एसी जैसी राहत मिलेगी।
गर्मियों में सिंथेटिक या भारी बेडशीट्स की बजाय हल्के और सांस लेने वाले कॉटन बेडिंग का इस्तेमाल करें। इससे रात के समय शरीर का तापमान बना रहता है और आप चैन की नींद ले सकते हैं।
खिड़कियों पर हीट-रिफ्लेक्टिंग फिल्म लगवाएं या फिर अस्थायी तौर पर एल्युमिनियम फॉइल भी चिपका सकते हैं। ये धूप को अंदर आने से रोकता है और कमरा जल्दी गर्म नहीं होता।
टीवी, लैपटॉप चार्जर, माइक्रोवेव जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद होने के बाद भी गर्मी छोड़ते रहते हैं। दिन में जब इनकी जरूरत न हो, तो इन्हें पूरी तरह से बंद कर अनप्लग कर दें।