Feb 21, 2025
रात के बचे हुए चावल को फेंकने की जगह आप इसे एक प्रोबायोटिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
बचे हुए चावल में आप सुबह दही मिलाकर, पंता भात बनाकर खा सकते हैं।
Source: freepik
बचे हुए चावल से आप चावल पीठा या फिर तड़का भात बनाकर खा सकते हैं।
Source: instagram
रात के बचे हुए चावल को मिलाकर कुरकुरा पराठे जैसा नाश्ता बनाकर खा सकते हैं।
Source: freepik
आप चावल को पकाकर इस पानी को छानकर इसमें एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर राइस सीरम (rice serum for face) बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
आप इस चावल को पकाकर इस पानी को निकाल लें और इसे अपने बालों में लगाएं।
Source: freepik
रात के बचे हुए चावल से आप स्क्रब बनाकर चेहरे में लगा सकते हैं। इसके लिए चावल में कॉफी और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
Source: freepik
रात के बचे हुए चावल को दरदरा करके पीस लें। इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
Source: freepik
तो इस प्रकार से रात के बचे हुए चावल का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
कद्दू के बीज सुपर फूड क्यों हैं? जानिए