Feb 21, 2025

खाने से लेकर लगाने तक, जानें रात के बचे चावल का क्या करें?

Pallavi Kumari

रात के बचे हुए चावल को फेंकने की जगह आप इसे एक प्रोबायोटिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: freepik

बचे हुए चावल में आप सुबह दही मिलाकर, पंता भात बनाकर खा सकते हैं।

Source: freepik

बचे हुए चावल से आप चावल पीठा या फिर तड़का भात बनाकर खा सकते हैं।

Source: instagram

रात के बचे हुए चावल को मिलाकर कुरकुरा पराठे जैसा नाश्ता बनाकर खा सकते हैं।

Source: freepik

आप चावल को पकाकर इस पानी को छानकर इसमें एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर राइस सीरम (rice serum for face) बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: freepik

आप इस चावल को पकाकर इस पानी को निकाल लें और इसे अपने बालों में लगाएं।

Source: freepik

रात के बचे हुए चावल से आप स्क्रब बनाकर चेहरे में लगा सकते हैं। इसके लिए चावल में कॉफी और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Source: freepik

रात के बचे हुए चावल को दरदरा करके पीस लें। इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।

Source: freepik

तो इस प्रकार से रात के बचे हुए चावल का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: freepik

कद्दू के बीज सुपर फूड क्यों हैं? जानिए