Apr 11, 2023Priya Sinha

Source: anahata_organic/insta

सिंदूर के ये 5 अटूट उपाय खोल सकती हैं आपकी किस्मत

Source: Unsplash

हिंदू धर्म में सिंदूर का बहुत बड़ा महत्व होता है। आपने शादीशुदा महिलाओं को अपने सुहाग के लंबी आयु के लिए सिंदूर लगाते हुए जरूर देखा होगा।

Source: Freepik

चलिए जानते हैं सिंदूर से जुड़े 5 अटूट उपाय के बारे में –

Source: anahata_organic/insta

पूजा-पाठ में भी सिदूंर का विशेष महत्व है।

Source: Pexel

अगर आपको पढ़ाई-लिखाई या फिर नौकरी में एकाग्रता चाहिए तो भगवान गणेश को सिंदूर जरूर से अर्पित करें।

Source: anahata_organic/insta

वास्तु शास्त्र के अनुसार खुद को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर जला दें।

Source: Freepik

अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें नारियल पर सिंदूर लगाकर और लाल कपड़े में लपेटकर अर्पित करें।

Source: Pexel

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से आपके सारे बिगड़े काम सही हो जाएंगे और मनोकामना भी पूरी होगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें