फ्रिज से बदबू दूर करने के आसान उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

टाइट पैक डब्बें

हमेशा बचा हुआ खाना टाइट पैक डब्बों में ही रखें।

Source: Pexel

नींबू

अपने फ्रिज में कुछ कटे हुए नींबू रखने से बदबू दूर हो जाएंगे।

Source: Pexel

वनीला एसेंस

आप चाहे तो अपने फ्रिज में वनीला एसेंस भी रख सकते हैं, इससे बदबू दूर हो जाएगी और हर वक्त खुशबू आएगी।

Source: Pexel

बेकिंड सोडा

फ्रिज में बेकिंग सोडा एक बाउल में निकालकर रखा करें।

Source: Pexel

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर को भी फ्रिज में रखने से बदबू नहीं आएगी।

Source: Pexel

फ्रिज का तापमान

अपने फ्रिज का तापमान हमेशा बढ़ा कर ही रखें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें