Mar 29, 2025

Navratri 2025: घर पर आसानी से लगा सकती हैं ये स्पेशल मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

Archana Keshri

नवरात्रि एक पावन पर्व है, जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है।

Source: Pinterest

इस दौरान महिलाएं नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आती हैं और खुद को साज-संवार कर पूजा-पाठ में शामिल होती हैं।

Source: Pinterest

त्योहार की इस खुशी में मेहंदी लगाना भी एक विशेष परंपरा मानी जाती है।

Source: Pinterest

मेहंदी न केवल सौंदर्य में वृद्धि करती है बल्कि इसे शुभता और मंगलकारी माना जाता है।

Source: Pinterest

यदि आप इस नवरात्रि पर अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजाना चाहती हैं, तो यहां कुछ आसान और खास डिजाइनों के बारे में जानें।

Source: Pinterest

मेहंदी को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

Source: Pinterest

भारतीय परंपरा में किसी भी शुभ अवसर जैसे शादी, तीज, करवा चौथ और नवरात्रि पर मेहंदी लगाने की परंपरा है।

Source: Pinterest

यह न केवल हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि ठंडक प्रदान करने के लिए भी जानी जाती है।

Source: Pinterest

कहा जाता है कि जितनी गहरी मेहंदी रचती है, उतना अधिक प्रेम और सौभाग्य प्राप्त होता है।

Source: Pinterest

घर पर आसानी से मेहंदी कैसे लगाएं?

सबसे पहले अच्छे ब्रांड की मेहंदी लें, जो नैचुरल हो और केमिकल फ्री हो।

Source: Pinterest

हाथों को साफ करके हल्का नारियल तेल लगाएं ताकि मेहंदी अच्छी तरह लगे।

Source: Pinterest

कोन को हल्के हाथ से पकड़कर डिजाइन बनाएं।

Source: Pinterest

मेहंदी सूखने के बाद नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं, जिससे रंग और गहरा हो।

Source: Pinterest

सूखने के बाद मेहंदी को खुद से हटने दें, पानी से धोने की बजाय सरसों के तेल से हल्के हाथों से छुड़ाएं।

Source: Pinterest

दूध में मखाना भिगोकर खाने से सेहत को मिलेंगे 7 फायदे