Apr 01, 2025

बालों में इस तरह मेहंदी लगा रहे हैं तो तुरंत संभल जाएं

SONU GUPTA

बालों में लंबे समय तक मेहंदी लगाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

Source: freepik

बालों में सामान्य तौर पर 3-4 घंटे तक मेहंदी लगाना बेहतर होता है।

Source: freepik

कई लोग बालों में 6-8 घंटे या उससे अधिक समय तक मेहंदी लगाकर छोड़ देते हैं, जिससे काफी नुकसान भी हो सकता है।

Source: freepik

बाल हो सकते हैं बेजान

मेहंद को अधिक समय तक बालों में लगाने से बाल रूखा और बेजान हो सकते हैं।

Source: freepik

खुजली और जलन की हो सकती है समस्या

ज्यादा देर तक मेहंदी को बालों में लगाने से स्कैल्प ड्राई हो सकती है, जिससे खुजली, जलन या रेडनेस भी हो सकता है।

Source: freepik

सर्दी-जुकाम होने का रहता है खतरा

मेहंदी का नेचर ठंडा होता है, जिसके कारण बालों में अधिक समय तक इसको लगाए रखने से सिर दर्द या जुकाम जैसी समस्या हो सकती है।

Source: freepik

बालों में लंबे समय तक मेहंदी अगर लगा रहे तो यह नेचुरल ऑयल को कम करता है, जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं।

Source: freepik

केमिकल वाले मेहंदी का न करें चयन

बालों में हमेशा शुद्ध और हर्बल मेहंदी ही लगाना चाहिए। केमिकल वाले मेहंदी बालों को कमजोर करते हैं।

Source: freepik

इन 8 फलों से मिलेगा वर्कआउट के बाद जरूरी न्यूट्रिशन, फिटनेस गोल्स होंगे पूरे