Apr 01, 2025
बालों में लंबे समय तक मेहंदी लगाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।
Source: freepik
बालों में सामान्य तौर पर 3-4 घंटे तक मेहंदी लगाना बेहतर होता है।
Source: freepik
कई लोग बालों में 6-8 घंटे या उससे अधिक समय तक मेहंदी लगाकर छोड़ देते हैं, जिससे काफी नुकसान भी हो सकता है।
Source: freepik
मेहंद को अधिक समय तक बालों में लगाने से बाल रूखा और बेजान हो सकते हैं।
Source: freepik
ज्यादा देर तक मेहंदी को बालों में लगाने से स्कैल्प ड्राई हो सकती है, जिससे खुजली, जलन या रेडनेस भी हो सकता है।
Source: freepik
मेहंदी का नेचर ठंडा होता है, जिसके कारण बालों में अधिक समय तक इसको लगाए रखने से सिर दर्द या जुकाम जैसी समस्या हो सकती है।
Source: freepik
बालों में लंबे समय तक मेहंदी अगर लगा रहे तो यह नेचुरल ऑयल को कम करता है, जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं।
Source: freepik
बालों में हमेशा शुद्ध और हर्बल मेहंदी ही लगाना चाहिए। केमिकल वाले मेहंदी बालों को कमजोर करते हैं।
Source: freepik
इन 8 फलों से मिलेगा वर्कआउट के बाद जरूरी न्यूट्रिशन, फिटनेस गोल्स होंगे पूरे