ब्रश किए बिना दिन की शुरुआत करने के हैं साइड इफेक्ट
Source: Pexel
Source: Pexel
बदबू
दांतों की सफाई अगर सही से नहीं की गई तो सांसों में से बदबू आ सकती है।
Source: Pexel
दांतों का सड़ना
ठीक ढंग से ब्रश नहीं करने से प्लास और टार्टर आपकी दांतों और मसूड़ों को खाने लगते हैं जिससे दांत सड़ने लगते हैं।
Source: Instagram
पीले दांत
पिगमेंटेड भोजन खाने से या फिर पीने से दांत पीले हो जाते हैं। यही कारण है कि सुबह हम लभी को ब्रश अच्छे से करनी चाहिए।
Source: Pexel
हृदय की बीमारी
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मुंह की सफाई सही से ना करने से आपको हृदय की बीमारी हो सकती है।
Source: Instagram
मसूड़े की सूजन
प्लाक आपकी दातों के अलावा मसूड़ों को भी कमजोर बनाता है और इसी कारण मसूड़े की सूजन बढ़ जाती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें