Apr 03, 2024

क्या आप भी होंठों पर रोज लगाती हैं Lipstick? जान लीजिए इसके नुकसान

Shreya Tyagi

होंठों की खूबसूरती को अधिक बढ़ाने के लिए ज्यादातर महिलाएं लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं।

Source: freepik

हालांकि, आपको बता दें कि रोज लगाने पर लिपस्टिक खूबसूरती छीनने का कारण भी बन सकती है। आइए जानते हैं कैसे-

Source: freepik

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर लिप ग्लॉस और लिपस्टिक में क्रोमियम, सीसा, एल्यूमीनियम, कैडमियम जैसे रसायन मौजूद होते हैं। ऐसे में इसका लगातार इस्तेमाल करने से होंठ अधिक ड्राई और रुखे हो सकते हैं। साथ ही होंठ फटने की समस्या भी अधिक बढ़ जाती है।

Source: freepik

रोज लगाने पर लिपस्टिक आपके होंठों का प्राकृतिक रंग छीनकर उन्हें काला बना सकती है। साथ ही होंठों की पिग्मेंटेशन का कारण बन सकती है।

Source: freepik

लिपस्टिक में मौजूद कुछ तत्व होंठों को एलर्जी के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं। ऐसा होने पर समय-समय में होंठों पर जलन, खुजली या सूजन का एहसास बढ़ सकता है।

Source: freepik

कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि लिपस्टिक में मौजूद कुछ कैमिकल पेट में अल्सर की स्थिति को पैदा कर सकते हैं।

Source: freepik

इन सब से अलग कई लिपस्टिक में लेड नामक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो न्यूरल डैमेज यानी दिमाग संबंधी नुकसान की वजह बन सकता है। इतना ही नहीं लेड की वजह से कमजोर याददाश्त का कारण भी बन सकता है।

Source: freepik

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए इन 2 अनाज की रोटी खाएं, जोड़ों का दर्द होगा छूमंतर