Jun 24, 2024

बर्थ कंट्रोल पिल्स का ज्यादा करती हैं सेवन तो जान लीजिए उसके साइड इफेक्ट

Shahina Noor

बर्थ कंट्रोल पिल्स का बॉडी पर असर

बर्थ कंट्रोल पिल्स शरीर में अंडे का उत्पादन रोकने का काम करती है जिससे गर्भावस्था नहीं होती।

Source: freepik

बर्थ कंट्रोल पिल्स से सेहत पर असर

बर्थ कंट्रोल पिल्स प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए हार्मोन बेस्ड तरीका है जो सेफ माना जाता है।

Source: freepik

गर्भनिरोधक गोलियों का साइड इफेक्ट

गर्भनिरोधक गोली के साइड इफ़ेक्ट आम हैं और इनमें स्पॉटिंग, वज़न में बदलाव और सिरदर्द शामिल हैं।

Source: freepik

वोमिटिंग करती है परेशान

लगातार कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने से महिलाओं को वॉमिटिंग करती है परेशान।

Source: freepik

आंखों पर भी दिखता है असर

महिलाएं कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का लगातार सेवन करती हैं तो आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है।

Source: freepik

ब्रेस्ट में होता है दर्द

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की वजह से ब्रेस्ट में पेन की शिकायत हो सकती है।

Source: freepik

डिप्रेशन का बनती हैं कारण

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का लम्बे समय तक सेवन करने से डिप्रेशन हो सकता है।

Source: freepik

बढ़ सकता है वजन

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने से वजन तेजी से बढ़ता है।

Source: freepik

सुबह-सुबह नजर आते हैं Low Blood Pressure के ये वॉर्निंग साइन, न करें नजरअंदाज