फलों का सेवन छिलका उतार कर करें या छिलके के साथ? देखिए छिलके के साथ खाने वाले फ्रूट्स

फलों के सेहत को फायदे

फल पोषक तत्वों का खज़ाना है जिनका सेवन सेहत के लिए उपयोगी है। सभी मौसमी फल बॉडी के लिए पावरहाउस का काम करते हैं। फल खाने से बॉडी को एनर्जी मिलती है और बॉडी हेल्दी रहती है।

खट्टे फल कैसे सेहत के लिए उपयोगी है

फलों में अगर खट्टे फलों का सेवन किया जाए तो बॉडी में विटामिन सी की कमी पूरी होती है और बॉडी हेल्दी रहती है।

फलों का सेवन कैसे करें छीलकर या छिलके के साथ

फलों का सेवन बिना छीले यानि छिलके के साथ किया जाना चाहिए। कुछ फल जैसे केला और पपीता का सेवन छीकर करना चाहिए।

छिलकों के साथ फल खाने के फायदे

फलों के छिलकों में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो पाचन को दुरुस्त करता है। फलों के छिलके उतारकर उसका सेवन करने से उसमें फाइबर खतम हो जाता है और कार्बोहाइड्रेट बढ़ जाता है।

कीवी खाएं

विटामिन सी से भरपूर कीवी का सेवन छिलके के साथ करें। इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होगी और बॉडी हेल्दी रहेगी।

चीकू बिना छीले खाएं

चीकू एक सॉफ्ट फ्रूट है जो पाचन को दुरुस्त करता है। आप जब भी चीकू खाएं छिलके के साथ खाएं।

छिलके के साथ खाएं सेब

सेब में प्रोटीन, फाइबर, आयरन और पानी अधिक होता है जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है और पाचन को दुरुस्त रखता है। सेब को छिलकों के साथ खाएं तो बॉडी को भरपूर फाइबर मिलता है।

अमरूद खाएं

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर अमरूद का सेवन आप छिलकों के साथ करें।