Feb 06, 2024

क्या खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए या नहीं?

Shreya Tyagi

ड्राई फ्रूट खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। खासकर हेल्थ एक्सपर्ट्स सर्दी के मौसम में सूखे मेवों को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं।

Source: freepik

सूखे मेवो में शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, ऐसे में इनका नियमित सेवन आपको हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

Source: freepik

हालांकि, कई बार खाली पेट मेवे खाने पर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, खासकर अपच से परेशान रहने वाले लोगों को अक्सर ये स्थिति परेशान करती है।

Source: freepik

ऐसे में अधिकतर लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या खाली पेट ड्राई फ्रूट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब-

Source: freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स खाली पेट मेवे खाने को सेहत के लिए अच्छा बताते हैं, लेकिन कुछ मेवों को पचाना कठिन होता है, जिससे खाली पेट खाए जाने पर ये पेट से जुड़ी दिक्कतों का कारण बन सकते हैं।

ऐसे में एक्सपर्ट्स मेवों को भिगोकर खाने की सलाह देते हैं। इससे इन्हें पचाना आसान हो जाता है, साथ ही कच्चे मेवों की तुलना में भीगे हुए मेवों को अधिक फायदेमंद माना जाता है।

Source: freepik

बादाम

बादाम में मौजूद विटामिन, कॉपर, फॉस्फोरस, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्व ब्रेस्टमिल्क के साथ-साथ महिलाओं की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार हो सकते हैं।

Source: freepik

नट्स एंड सीड्स

नट्स एंड सीड्स हेल्दी फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का संयोजन प्रदान करते हैं, जिससे आप खुद को एनर्जेटिक फील करते हैं और बेहतर ढंग से एक्सरसाइज कर पाते हैं।

Source: freepik

किसी के घर से बाहर निकलते ही तुरंत नहीं लगाना चाहिए झाड़ू, जानिए वजह