Mar 10, 2025

डायबिटीज मरीज केले का शेक पिएं या फिर आम का? कौन सा जूस तेजी से शुगर करेगा स्पाइक

Shahina Noor

डायबिटीज मरीज क्या शेक का सेवन कर सकते हैं?

डायबिटीज मरीज शेक में शुगर, कैलोरी और ग्लाइसेमिक इंडेक्स पर ध्यान देकर शेक का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

क्या डायबिटीज मरीज केले का शेक पी सकते हैं?

केले में कार्बोहाइड्रेट्स और नैचुरल शुगर मौजूद होती है जो बॉडी को एनर्जी देता है। डायबिटीज मरीज सीमित मात्रा में खास तरीके से केले के शेक का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

क्या डायबिटीज मरीज केले का शेक पी सकते हैं?

केले में कार्बोहाइड्रेट्स और नैचुरल शुगर मौजूद होती है जो बॉडी को एनर्जी देता है। डायबिटीज मरीज सीमित मात्रा में खास तरीके से केले के शेक का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

डायबिटीज में केले का शेक कैसा करता है असर

केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्स मध्यम होता है जो धीरे-धीरे शुगर रिलीज करता है, लेकिन फिर भी ये शुगर में उतार-चढ़ाव ला सकता है।

Source: freepik

डायबिटीज में कैसे केले का शेक बनाएं

डायबिटीज मरीज कच्चे केले का शेक बनाकर उसका सेवन करें। शेक में मीठा कम डालें और टोंड मिल्क का इस्तेमाल करें।

Source: freepik

आम का शेक शुगर के मरीज पी सकते हैं?

आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स केले की तुलना में ज्यादा होता है जो ब्लड में शुगर का स्तर तेजी से बढ़ाता है।

Source: freepik

केले और आम के शेक में कौन सा है बेहतर

डायबिटीज मरीजों के लिए केले का शेक आम के शेक की तुलना में थोड़ा बेहतर हो सकता है। केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्स आम के मुकाबले थोड़ा कम होता है जिससे ब्लड शुगर तेजी से स्पाइक नहीं करती।

Source: freepik

डायबिटीज है तो इस बात का रखें ध्यान

आपको डायबिटीज है और आप शेक का सेवन करते हैं तो आप डायटिशियन से सलाह लेकर ही उसका सेवन करें।

Source: freepik

संभल के CO अनुज चौधरी ने किस अखाड़े से सीखी है पहलवानी?