Jan 20, 2024

बेहद स्टाइलिश हैं शोएब मलिक की दूसरी पत्नी सना, Photos देख हार बैठेंगे दिल

Shreya Tyagi

स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से अलगाव की खबरों के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दूसरी शादी रचा ली है।

Source: instagram

इस बात की जानकारी खुद क्रिकटर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने निकाह की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी है।

Source: instagram

बता दें कि शोएब मलिक ने पाकिस्तान की चर्चित अदाकारा सना जावेद संग दूसरी बार निकाह किया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं सना जावेद की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज पर-

Source: instagram

इससे पहले बता दें कि शोएब मलिक की तरह ही सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है। पाक अदाकारा ने साल 2020 में गायक उमैर जसवाल से निकाह किया था। हालांकि, उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।

Source: instagram

बात प्रोफेशनल लाइफ की करें तो सना पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2012 में शहर-ए-जात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Source: instagram

इसके बाद सना कई सीरियल्स में नजर आईं, हालांकि रोमांटिक ड्रामा 'खानी' में लीड रोल अदा कर उन्हें असली पहचान मिली।

Source: instagram

इससे अलग सना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और यहां आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोजोट शेयर करती रहती हैं।

Source: instagram

इंस्टाग्राम पर सना जावेद के 8.4 M फॉलोअर्स हैं। फैंस पाक अदाकारा की खूबसूरत तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते नजर आ जाते हैं।

Source: instagram

नाक में सरसों का तेल डालने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे