May 31, 2023Priya Sinha
Source: Freepik
Source: Freepik
क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग का जलाभिषेक किए हुए जल का धार्मिक महत्व होता है?
Source: Freepik
मान्यता है कि कोई श्रद्धालु अगर रोज सच्चे मन से शिवलिंग पर एक लोटा चल चढ़ाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
Source: Freepik
शिवपुराण के अनुसार जल के अलावा आप दूध, घी, शहद आदि से भी शिवलिंग का अभिषेक किया जा सकता है।
Source: Freepik
शिवलिंग पर चढ़ाए गए जल को आप चरणामृत के समान पी सकते हैं। 3 बार थोड़ा-थोड़ा जल पीने से आप कई तरह के रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।
Source: Freepik
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जलाभिषेक का जल किसी के पैरों में ना आएं।
Source: Freepik
जान लें शिवलिंग पर चढ़ने के बाद जल पूजनीय हो जाता है।