Photo: Indian Express
May 02, 2023Suneet Kumar Singh
Photo: Indian Express
शरद पवार भारतीय राजनीति का चर्चित नाम हैं। 54 सालों से राजनीति में सक्रिय शरद पवार ने एनसीपी की अध्यक्षता छोड़ दी है।
Photo: Indian Express
शरद पवार पिछले कई दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में कद्दावर बने हुए हैं।
Photo: Indian Express
शरद पवार के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 1967 में प्रतिभा पवार से शादी की थी। प्रतिभा पवार क्रिकेटर सदू शिंदे की बेटी हैं।
Photo: Indian Express
प्रतिभा पवार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शरद पवार ने शादी के लिए एक शर्त रखी थी।
Photo: Indian Express
बकौल प्रतिभा शरद पवार ने कहा था कि शादी के बाद एक ही संतान करेंगे। ऐसा ही हुआ भी।
Photo: Indian Express
प्रतिभा और शरद पवार की एक बेटी हैं जिनका नाम सुप्रिया सुले है। सुप्रिया बारामाती से लोकसभा सांसद हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें