May 27, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

शनि देव की पूजा करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Source: Social Media

धर्म और न्याय के देवता कहलाते हैं शनि देव।

Source: Social Media

अगर आप भी शनि देव की पूजा करते हैं तो यहां जानें जरूरी बातें –

Source: sanatsplendor/insta

हमेशा शनि देव की पूजा में लोहे या स्टील के बर्तन का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Source: Social Media

गलती से भी शनि देव की पूजा में तांबे या पीतल के बर्तन का उपयोग ना करें।

Source: thedoctors_kitchen/insta

शनि देव को उड़द की खिचड़ी का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है।

Source: Pexel

शनि देव की पूजा में लाल या पीला नहीं बल्कि काले और नीले रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए।

Source: Freepik

शनि देव की पूजा में काले तिल और सरसों का तेल जरूर से शामिल करें। ये दोनों चीज़ें शनि देव पर चढ़ाने से आपको कृपा की प्राप्ति होगी।

Source: Social Media

ध्यान रहें, शनि देव की पूजा सूर्य ढलने के बाद ही करना चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें