Dec 11, 2025

क्या सच में पेड़ को गले लगाने से शांत हो जाता है दिमाग? जानिए इसके पीछे की साइंस

Archana Keshri

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारा दिमाग हर समय हाई-अलर्ट मोड में रहता है। काम का दबाव, फोन की लगातार नोटिफिकेशन, और रोजमर्रा की टेंशन, ये सब मिलकर नर्वस सिस्टम को थका देते हैं।

Source: pexels

ऐसे में एक बेहद आसान, लेकिन बेहद असरदार तरीका है, पेड़ को छूना या गले लगाना। सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन इसके पीछे पक्की साइंस मौजूद है।

Source: pexels

पेड़ों को छूने से शरीर में क्या होता है?

जब आप किसी पेड़ को छूते हैं, तो आप पृथ्वी के सबसे स्थिर, शांत और प्राचीन जीवित सिस्टम से जुड़ते हैं। पेड़ धरती से ऊर्जा खींचते हैं, आसमान से रोशनी लेते हैं, और बिना शोर-शराबे के हजारों साल तक खड़े रहते हैं।

Source: unsplash

हमारा शरीर पानी, मिनरल्स और माइक्रो इलेक्ट्रिक सिग्नल्स का एक सिस्टम है। जैसे ही आप किसी पेड़ को स्पर्श करते हैं, आपका नर्वस सिस्टम उस स्थिरता को महसूस करता है और धीमा पड़ने लगता है।

Source: pexels

दिल की धड़कन कम हो जाती है, दिमाग का शोर शांत होता है, तनाव घटने लगता है, सांसें गहरी और संतुलित हो जाती हैं। यही कारण है कि लोगों को पेड़ के पास खड़े होते ही एक प्राकृतिक सुकून महसूस होता है।

Source: pexels

आपके हृदय के मैग्नेटिक फील्ड को भी मिलता है संतुलन

हमारा दिल एक छोटा-सा चुंबकीय क्षेत्र (magnetic field) बनाता है। जब हम तनाव में होते हैं, यह क्षेत्र अस्थिर हो जाता है। लेकिन पेड़ के संपर्क में आने पर यह फील्ड स्थिर और संतुलित होने लगता है। आपके अंदर की बेचैनी कम होती है और मन हल्का महसूस करता है।

Source: pexels

साइंस भी कहता है कि पेड़ों के पास रहना दिमाग और इम्युनिटी को मजबूत करता है। जापान में इसे 'Forest Bathing' या 'Shinrin-Yoku' कहा जाता है, जिसमें लोग सिर्फ जंगल में समय बिताकर तनाव से राहत पाते हैं।

Source: pexels

पेड़ क्या छोड़ते हैं?

पेड़ हवा में फाइटोकेमिकल्स (Phytochemicals) छोड़ते हैं जिन्हें शरीर की इम्यून सेल्स एक्टिवेट होती हैं, तनाव हार्मोन कोर्टिसोल (Cortisol) कम होता है। दिमाग में डोपामाइन (Dopamine) और सेरोटोनिन (Serotonin) से फील-गुड केमिकल्स बढ़ते हैं। यानी यह सिर्फ आध्यात्मिकता नहीं, प्योर बायोलॉजी है।

Source: unsplash

क्यों जरूरी है प्रकृति से जुड़ना?

हम दिनभर स्क्रीन, प्लानिंग, और तेज-तर्रार लाइफ में फंसे रहते हैं। लेकिन प्रकृति की अपनी एक शांत लय है। पेड़ उस लय के सबसे शक्तिशाली स्रोत हैं। जब आप किसी पेड़ को छूते हैं, आपका शरीर उस लय के साथ Sync होने लगता है। आप ग्राउंडिंग महसूस करते हैं, जैसे कोई अदृश्य चीज आपको स्थिर कर रही हो।

Source: pexels

कैसे करें 'ट्री ग्राउंडिंग'?

इसे किसी बड़ी तैयारी की जरूरत नहीं, बस कोई भी पेड़ चुनें, पुराना, बड़ा, मजबूत पेड़ सबसे ज्यादा असर करता है। पेड़ को हाथ से छूकर 10–15 सेकंड तक बस खड़े रहें। आपको अपने शरीर में सूक्ष्म बदलाव महसूस होंगे।

Source: pexels

कुछ लोग पेड़ को गले लगाना पसंद करते हैं। अगर आप सहज हों तो ऐसा कर सकती हैं। छाती और दिल की धड़कन पेड़ की स्थिरता से जल्दी Sync हो जाती है। फोन को जेब में रखें, और इस पल को महसूस करें, बिना किसी विचलन के।

Source: unsplash

पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन नहीं देते, वो मानसिक संतुलन देते हैं। हम अक्सर तनाव का समाधान मोबाइल, बातों, प्लानिंग या सोच में ढूंढते हैं। लेकिन कभी-कभी समाधान बाहर नहीं, प्रकृति में खड़ा होता है।

Source: pexels

अगली बार जब जिंदगी बोझिल लगे, दिमाग भारी हो, या दिल बेचैन, बस बाहर जाएं, किसी पेड़ को छुएं, और अपने नर्वस सिस्टम को सांस लेने दें।

Source: pexels

सुबह उठते ही ये आदत अपनाएं, सेहत और त्वचा दोनों होंगे बेहतर