May 27, 2025

अब नहीं काटेंगे मच्छर, घर पर इन सस्ती चीजों से आसानी से बनाएं मच्छर भगाने वाली क्रीम

Archana Keshri

गर्मियों के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। ये न केवल नींद खराब करते हैं, बल्कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण भी बनते हैं।

मच्छर भगाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ हद तक असरदार तो होते हैं, लेकिन शरीर और वातावरण दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

ऐसे में घरेलू और नेचुरल विकल्प सबसे बेहतर हैं – खासकर तब, जब आप इन्हें आसानी से घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और सस्ते तरीके जिनसे आप घर पर ही मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

नीम और नारियल तेल स्प्रे

नीम में मच्छर भगाने वाले प्राकृतिक गुण होते हैं। 30 मि.ली. नारियल तेल में 10-12 बूंदें नीम के तेल की मिलाएं और हल्का करने के लिए थोड़ा उबला हुआ पानी और वोडका मिलाएं। इस मिक्सचर को बोतल में भरकर पूरे शरीर पर स्प्रे करें।

नींबू-यूकलिप्टस ऑयल स्प्रे

10 मि.ली. नींबू-यूकलिप्टस ऑयल में 90 मि.ली. नारियल या जैतून का तेल मिलाएं। इसमें चाहें तो थोड़ी मात्रा में डिस्टिल्ड वॉटर और वोडका भी मिला सकते हैं। इसका खुशबूदार मिश्रण मच्छरों को दूर भगाने में बेहद असरदार है।

टी ट्री ऑयल और नारियल तेल

30 मि.ली. नारियल तेल में 10 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाकर एक नेचुरल क्रीम तैयार करें। यह न केवल मच्छर भगाएगी, बल्कि मच्छर के काटने से होने वाली जलन और खुजली में भी राहत देगी।

लैवेंडर, वनीला और नींबू का मिश्रण

10-15 बूंद लैवेंडर ऑयल, 4-5 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट और कुछ नींबू की बूंदों को पानी के साथ मिलाएं। यह मिश्रण मच्छरों को दूर रखने के साथ-साथ मन को भी शांति देता है।

लेमनग्रास और रोजमेरी ऑयल

इन दोनों तेलों की 10-10 बूंदों को मिलाकर 60 मि.ली. कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल) में डालें और पानी व वोडका से पतला करें।

इन आसान और नेचुरल तरीकों से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं – वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स को भूल जाइए और अपनाइए ये देसी उपाय!

रोजाना मूंगफली खाने के 5 चौंकाने वाले हेल्थ बेनिफिट