Jul 10, 2023Vivek Yadav
Source:ANI
सावन के पहले सोमवार के दिन लोग भगवान शिव की पूजा कर व्रत रखते हैं। पूजा में कुछ खास सामग्रियों को शामिल करना जरूरी होता है वरना पूजा अधूरी मानी जाती है। आइए जानते हैं:
Source:PTI
Source:ANI
Source:ANI
Source:PTI
Source:PTI
Source:ANI
Source:PTI
सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहन व्रत का संकल्प लें। मंदिर में शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें फिर दूध, दही, शहद जैसी चीजों के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें।
Source:ANI
इस दौरान शिव मंत्र का जाप करते हुए आखिर में गंगाजल से शिवलिंग को स्नान कराएं और चंदन, भस्म आदी से तिलक करें। इसके बाद पुष्प, बेल पत्र, वस्त्र चढाएं। फिर भोग लगाने के बाद आरती करें।