Tilted Brush Stroke

Jul 10, 2023shreya-tyagi

सावन सोमवार में हेल्दी फास्टिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स, दिनभर महसूस नहीं होगी कमजोरी

(Source: Freepik)

Tilted Brush Stroke

बीते 4 जुलाई से भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का पावन महीना शुरू हो गया है।

Tilted Brush Stroke

हिंदू धर्म में सावन का बहुत अधिक महत्तव है। वहीं, इस बार तो ये पूरे 2 महीने तक रहने वाला है।

Tilted Brush Stroke

आज सावन का पहला सोमवार है, इसी कड़ी में हम यहां कुछ खास फास्टिंग टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

Tilted Brush Stroke

अगर आपने सावन सोमवार का व्रत रखा है, तो हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

Tilted Brush Stroke

शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए आप हर्बल चाय, नारियल पानी और घर पर बने फलों के जूस का सेवन भी कर सकते हैं।

Tilted Brush Stroke

व्रत के दौरान ऐसा कुछ खाएं जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट का संतुलन शामिल हो।

Tilted Brush Stroke

दही, पनीर, दूध, मेवे  प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं। इन्हें डाइट में शामिल करना ना भूलें।

Tilted Brush Stroke

आप राजगिरा या कुट्टू का सेवन कर सकते हैं। ये अनाज फाइबर, प्रोटीन और खनिजों से भरपूर होते हैं, जो आपको कमजोरी से दूर रखते हैं।

Tilted Brush Stroke

इन सब के अलावा साबूदाना खाने से बचें। इसमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, खासकर उन लोगों को इसका सेवन नहीं करना है जो वजन कम करना चाहते हैं।

Tilted Brush Stroke

साबूदाना का GI भी अधिक होता है, ये ब्लड शुगर लेवल का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को साबूदाना से परहेज रखने की सलाह दी जाती है।