Aug 09, 2023 Priya Sinha
इस साल सावन में अधिकमास के संयोग को बहुत शुभ बताया जा रहा है।
Source: Freepik
अधिकमास की शुरूआत 18 जुलाई को हुई थी और अब 16 अगस्त को इसका समापन होने वाला है।
Source: Freepik
ज्योतिषविदों की मानें तो अधिकममास के समापन से पहले कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं जिससे धनलक्ष्मी प्रसन्न हो सकती है –
Source: Freepik
घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति जलाएं।
Source: Social Media
अधिकमास के शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें।
Source: Freepik
अधिकमास में सुबह-सुबह तांबे के लोटे से तुलसी को जल अर्पित करें।
Source: Freepik
तुलसी को जल अर्पित करते हुए ‘ऊँ श्रीं हीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जाप करें।
Source: Social Media
अधिकमास में शाम के समय दरवाजे पर दीपक जलाएं।
Source: Freepik