Jul 19, 2023Priya Sinha
स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपना कुछ कहता है।
Source: Freepik
चलिए आपको बताते हैं कि सावन में अगर आप सपने में शिव से जुड़ी चीज़ों को देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है –
Source: Pixabay
सपने में चांद देखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता कि जल्द ही आपके अच्छे दिनों की शुरुआता होगी।
Source: Freepik
सावन के महीने में सपने में सांप को देखना धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
Source: Unsplash
सपने में शिवलिंग का दिखना ये संकेत देता है कि जल्द ही लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत हो जाएगा।
Source: Unsplash
अगर आप सपने में शिव मंदिर देखते हैं तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी।
Source: Pixabay
सपने में भगवान भोलेनाथ को देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि भोलेनाथ की आप पर विशेष कृपा है।
Source: Pexel