कम सैलरी में ऐसे करें बचत
Source: Pexel
Source: Pexel
एफडी
आपकी सैलरी अगर कम है तो भी बैंक में एफडी में अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा ज़रूर निवेश करें।
Source: Pexel
फालतू खरीदारी से बचें
अगर आपकी आदत हर हफ्ते या हर महीने खरीदारी करने की है तो इस बदल डालें क्योंकि फालतू की खरीदारी किसी काम की नहीं होती है।
Source: Pexel
बजट
हर महीने अपना बजट तैयार करें और फिर उसी अनुसार चलें।
Source: Pexel
फालतू खर्च
हमेशा ज़रूरत का सामान ही खरीदें और खुद को फालतू के खर्चों से बचाएं क्योंकि ये सिर्फ आपको बर्बाद ही करेंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें