Apr 26, 2024

सत्तू से लेकर शिकंजी तक, जानें गर्मियों के 7 देसी ड्रिंक्स

Pallavi Kumari

गर्मियों की सुबह बेल का शरबत पिएं जो कि सेहत के बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Source: freepik

आप सुबह खाली पेट गुलकंद का पानी पी सकते हैं जो कि एसिडिटी और गैस की समस्या वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।

Source: freepik

इतना ही नहीं गुड़ का शरबत पीना, चिलचिलाती धूप में लू से बचाने वाला है। इससे लू और डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती।

Source: freepik

इसी तरह नींबू शिकंजी शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने वाला ड्रिंक हो सकता है।

Source: freepik

आप गर्मियों में आम पन्ना पी सकते हैं जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है।

Source: freepik

गर्मियों में पान का शरबत पीना पूरे शरीर को ठंडा कर देता है। इसे आप पेट की कई समस्याओं में भी पी सकते हैं।

Source: freepik

इन चीजों के अलावा गर्मियों में पी जाने वाली एक देसी ड्रिंक है तोड़गोला का शरबत।

Source: instagram

तो, गर्मियों में आपको इन तमाम देसी ड्रिंक्स को ट्राई करना चाहिए। इन्हें आप घर में भी आराम से बना सकते हैं।

Source: freepik

वजन कम करने का बेहतरीन तरीका है Intermittent Fasting, लेकिन इन 3 तरह की महिलाओं को करना चाहिए परहेज