Mar 21, 2025

ईद पर पहनें सारा तेंदुलकर की तरह शरारा सूट, यहां से लें बेस्ट आउटफिट आइडिया

Neha singh

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में शिमरी शरारा में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है।

Source: instagram

ईद पर पहनने के लिए अगर आप अपने लिए कोई डिजाइनर सूट की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए सारा तेंदुलकर के कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडिया लेकर आए हैं।

Source: instagram

शिमरी शरारा सूट में उन्होंने शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पहना है। उनके इस लुक को आप ईद पर रिक्रिएट कर सकती हैं। ईद के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है।

Source: instagram

सारा का मिरर वर्क शरारा सूट भी ईद के लिए परफेक्ट रहेगा। इसमें उनके साथ बैठीं उनकी मां ने वेलवेट का सूट पहना है।ये दोनों ही सूट ईद के के लिए बेस्ट हैं।

Source: instagram

ईद वाले दिन आप सुंदर दिखने के लिए सारा की तरह ऐसा सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप लाइट मेकअप करें। इस तरह के लुक में न्यूड मेकअप ज्यादा अच्छा लगेगा।

Source: instagram

निकाह के बाद अगर आपकी ये पहली ईद है तो आप सारा की तरह ऐसा हैवी सूट पहन सकती हैं। इसमें अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Source: instagram

ईद पर आप सारा की तरह ऐसा हरे रंग में बांधनी प्रिंट शरारा भी पहन सकती हैं। इसमें उन्होंने क्रॉप टॉप कैरी किया है। आप चाहें तो इसकी जगह फुल कुर्ती पहन सकती हैं।

Source: instagram

चिकनकारी सूट हमेशा फैशन में रहते हैं। ईद के लिए आप अगर कोई सिंपल सूट की तलाश में हैं तो ऐसा चिकनकारी कुर्ती ले सकती हैं। समर के लिए ये परफेक्ट रहेगा।

Source: instagram

अगर आप अपने लुक को ग्लॉसी टच देना चाहती हैं तो इस तरह सूट पहनें। इसमें खुले वैवी टच वाले बाल खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

Source: instagram

खाना पचता नहीं और खाते ही पेट में बनती है गैस तो तुरंत पान खा लें, संवर जाएगा पाचन