May 24, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

एक ही गोत्र में क्यों नहीं करते शादी, जानें क्या है कारण

Source: Freepik

हिंदू धर्म में गोत्र का काफी बड़ा महत्व होता है।

Source: Freepik

गोत्र का चलन एक ही खून से संबंधित रखने वालों के बीच शादी को रोकने के लिए किया गया था।

Source: Freepik

एक ही गोत्र में शादी इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि एक गोत्र से अर्थ है कि दोनों के ही पूर्वज है और ऐसे में लड़का और लड़की आपस में भाई-बहन लगेंगे।

Source: Freepik

जान लें, माता के गोत्र और पिता के गोत्र को छोड़कर आप किसी भी गोत्र में विवाह कर सकते हैं।

Source: Freepik

हिंदू मान्यताओं के अनुसार अगर कोई एक ही गोत्र में शादी करता है तो वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं।

Source: Freepik

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो सात पीढ़ियों के बाद गोत्र बदल जाता है और फिर ऐसी स्थिति शादी किया जा सकता है।