Sadhguru: सोने से पहले इंसान को इन चीज़ों को करना चाहिए फॉलो

Aug 08, 2023Author

सद्गुरु जग्गी वासुदेव अक्सर लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए असरदार टिप्स बताते रहते हैं।

Source: Social Media

चलिए आपको बताते हैं सद्गुरु ने सोने से पहले किन चीज़ों को फॉलो करने की बात कही है –

Source: Social Media

ये सत्य है कि नींद हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

Source: Social Media

सद्गुरु ने बताया उत्तर दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इस दिशा में सोने से दिमाग की ओर खून का बहाव तेज हो जाता है जो घातक हो सकता है।

Source: Social Media

सद्गुरु के दूसरी टिप में ये कहा गया है कि सोने से पहले अपने आप से ये जरूर कहें कि आप अभी मर सकते हैं इसलिए खुद से ये सवाल करें कि जो भी आज आपने किया क्या वो सार्थक था।

Source: Social Media

सद्गुरु के टिप 3 में ये बात कही गई है सुबह हमेशा दाहिनी तरफ करवट लेकर उठना चाहिए और हथेलियों को रगड़कर आंखों पर रखें। इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों जागृत होंगे।

Source: Social Media